न्यूज़ डेस्क (प्रतापगढ़): प्रतापगढ़ (Pratapgarh) पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के दिशा-निर्देश में पूर्ण सुरक्षा के बीच जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न कराया। मदतान के समय मतदाताओं के बीच भय पैदा करने पहुंचे उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाही करते हुए प्रतापगढ़ पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि पहला मामला सांगीपुर थानाक्षेत्र का है जहाँ बीते दिन सोमवार को प्रधान पद प्रत्यासी सुमन मिश्रा व उनके पति प्रदीप मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं को डराने के लिए फायरिंग की जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। मामलें में पुलिस ने आज मंगलवार को 04 अभियुक्त प्रशान्त मिश्रा, प्रशून मिश्रा, प्रान्जल मिश्रा, प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार करते हुए मु0अ0सं0 67/21 धारा 147, 148, 149, 323, 352, 307, 504, 506, 286, 336 भादवि व 7 CLA एक्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है साथ ही घटना के दौरान शामिल अन्य 13 लोगो की भी तलाश की जा रही है।
SP तोमर ने बताया कि दूसरा मामला नवाबगंज थानाक्षेत्र का है जहाँ कल सोमवार को ग्राम मुरस्सापुर में 20-25 व्यक्तियों द्वारा लाठी-डण्डे व ईंट-पत्थर से मतदान केन्द्र व पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। मामलें में पुलिस ने आज मंगलवार को 2 अभियुक्त आशीष और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही मामले में 12 नामजद व 15-20 अज्ञात लोगो की तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए मु0अ0सं0 52/21 धारा 147, 148, 149, 332, 353, 352 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आकाश तोमर (Akash Tomar) ने बताया कि तीसरा मामला थानाक्षेत्र अन्तू के ग्राम खैरा गौरबारी का है जहाँ बीते दिन बूथ लूटने का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों अभियुक्त ग्राम खैरा गौरबारी के मतदान केन्द्र पर बूथ लूटने के इरादे से 40-50 लोगों की भीड़ के साथ इकट्ठा होकर पहुंचे और मतदान कर्मी व पुलिस टीम को चारो तरफ से घेरते हुए मतदान बाधित करने का प्रयास किया। लेकिन स्थानीय पुलिस ने स्थिति को तुरंत नियन्त्रित करते हुए मौके से 02 अभियुक्त सुनील कुमार पाठक और ब्रिजेश मिश्र को गिरफ्तार कर लिया साथ ही 04 नामजद व 30-35 अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 149/21 धारा 147, 332, 353, 171एफ, 188, 289, 504, 506, 342 भादवि व 7 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 14,300/- रूपये नगद, 03 जोड़ी पायल सफेद धातु, 14 अदद बिछिया, 01 अदद अंगूठी, 01 डिब्बी बिन्दी, 02 अदद साड़ी, 01 पत्ता बिन्दी व 01 अदद मंगलसूत्र भी बरामद किये गये है।