न्यूज डेस्क (यर्चिता गोस्वामी): हाल ही में उत्तराखंड समेत देश के कई इलाकों से मध्यम से कम तीव्रता के भूकंप (Earthquake) की खब़रों सामने आ रही है। उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology-NCS) ने आज (11 सितंबर 2021) कहा कि शनिवार को उत्तराखंड के जोशीमठ में रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर 4.6 तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया। फिलहाल अभी तक भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आयी है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ट्विटकर लिखा कि- आज (11-09-2021) उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ से 31 किमी WSW पर रिएक्टर पैमाने पर 4.6 ताकत वाला भूकंप दर्ज किया गया। भूकंप का केंद्र बिन्दु अक्षांश (latitude): 30.43 और देशान्तर (longitude) 79.26 पर 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने कहा कि इस बीच अंडमान और निकोबार के डिगलीपुर (Diglipur of Andaman and Nicobar) से 137 किमी उत्तर में आज सुबह करीब 8:50 बजे 4.5 तीव्रता का एक और भूकंप आया। फिलहाल वहां से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।