न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): उत्तराखंड में सोमवार (24 मई) को 4.3 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया। जिसके झटके चमोली, पौड़ी, गढ़वाल और देहरादून सहित पहाड़ी राज्य के कई जिलों में महसूस किये गये। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र चमोली जिले के जोशीमठ से 44 किमी उत्तर पश्चिम में स्थिति था। भूंकप की हलचल देर रात 12:31 बजे आसपास महसूस की गयी। भूकंप का केंद्र 30.94 (अक्षांश) – 79.44 (देशांतर) पर 22 किमी गहराई में था। भूकंप के कारण राज्य में किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक सामने नहीं आयी।
हाल ही में चक्रवाती तूफान तौकते के असर के कारण उत्तराखंड में भारी बारिश हुई। जिससे चमोली में भूस्खलन हुआ और बद्रीनाथ राजमार्ग तीन जगहों से बंद हो गया। ठीक इसी दौरान उत्तराखंड में दो ग्लेशियर (Glacier) भी फटे, जिनमें एक बद्रीनाथ के बेहद पास था। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच देश में प्राकृतिक आपदाओं का दौर भी बढ़ा है। अम्फन, तौकते और यास के कारण देश के ज्यादातर संसाधनों का आपदा प्रबंधन (Disaster Management) में लगाया गया। फिलहाल भारत के पश्चिम तटों की ओर यास चक्रवाती तूफान काफी तेजी से बढ़ रहा है।