न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज सुबह तड़के 5:24 बजे पर राजस्थान के बीकानेर में भूंकप (Earthquake in Bikaner) में आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। एनसीएस ने ट्विट कर लिखा कि- 5.3 तीव्रता वाला भूंकप, आज (21 जुलाई 2021) को सुबह पांच बजकर 24 मिनट पर दर्ज किया गया। भूकंप का केन्द्र 29.19 अक्षांश और 70.05 देशांतर पर 110 किलोमीटर की गहराई पर बीकानेर से 343 किलोमीटर की दूरी पर स्थित था।
इसके साथ ही भूकंप विज्ञान राष्ट्रीय केंद्र ने भी बुधवार तड़के मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स (West Garo Hills) में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता वाले को भूकंप दर्ज किया। फिलहाल दोनों ही भूकंप में किसी भी तरह के जानमाल की हानि की खब़र सामने नहीं आयी है।