न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): असम में आज (7 जुलाई 2021) सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर 5.2 तीव्रता का भूकंप (Earthquake In Assam) आया, जिसके झटके बांग्लादेश के अलावा दार्जिलिंग और कूच बिहार समेत पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में महसूस किये गये।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की हलचल सुबह 8.45 बजे दर्ज की गयी, जिसका केंद्र असम के निचले इलाके गोलपारा में 14 किमी की गहराई पर स्थित था।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के उप निदेशक संजय ओ'नील शॉ ने कहा कि भूकंप प्रभावित इलाका मेघालय में तुरा से 71 किमी उत्तर में था। मामले में अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र ने ट्विटकर लिखा कि- भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल (Reactor Scale) पर 5.2 थी। भूंकप का केन्द्र अक्षांश: 26.15 देशान्तर 90.28 पर 14 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भूकंप तुरा मेघालय से 71 किमी उत्तर में आया।
पिछले महीने 19 जून को असम में 24 घंटों के भीतर भूंकप के लगातार 5 झटके महसूस किये गये थे। जिसके तहत पांचवा भूकंप रिएक्टर स्केल पर 4.2 ताकत वाला था। पूर्वोत्तर भारत उच्च भूकंपीय क्षेत्र (High Seismic Zone) में आता है, जिससे इस इलाके में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। 28 अप्रैल को 6.4 तीव्रता के भूकंप ने पूर्वोत्तर भारत को हिला कर रख दिया था।