Turkey: भूकंप से तुर्किये समेत साइप्रस, लेबनान और सीरिया में भारी तबाही, 200 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आंशका

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Turkey: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप आज (6 फरवरी 2022) तुर्की में 26 किमी पूर्व में नूरदागी (Noordagi) से टकराया। दक्षिणी तुर्की में आज आये 7.8 तीव्रता के भूकंप में कई इमारतें तबाह हो गईं और कम से कम 200 लोग मारे गये। जैसे-जैसे बचाव और राहत का काम जारी है, मरने वालों की तादाद और भी बढ़ सकती है।

इस्तांबुल (Istanbul) के पूर्व में 350 किमी दूर एक चश्मदीद ने रॉयटर्स को बताया कि झटके लगभग एक मिनट तक रहे और इस दौरान कई इमारतों शीशे टूट गये। बीएनओ न्यूज के मुताबिक, भूकंप के कारण कई इमारतें गिर गयी और कई लोगों के मलबे में फंसने का डर लगातार बना हुआ है।

भूकंप ने दक्षिणी तुर्की शहरों के साथ-साथ पड़ोसी देश सीरिया (Syria) में भी सैकड़ों नागारिक इमारतों को तबाह कर दिया, बता दे कि ये प्राकृतिक आपदा तुर्की में पिछले दस सालों में आयी सबसे बड़ी तबाही है, इससे लाखों लोगों को अपना घर छोड़ने के लिये मजबूर होना पड़ा है।

टेलीविजन और सोशल मीडिया पर सामने आयी तस्वीरों में बचावकर्ताओं को करमनमारस और गज़ियांटेप शहरों  (Karamanaras and Gaziantep Cities) में ध्वस्त इमारतों के मलबे को हटाते हुए देखा गया। भूकंप का इतना तेज झटका था कि इसे साइप्रस, लेबनान और सीरिया में भी महसूस किया गया। मामले पर अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी सीरिया के अलेप्पो में कई अन्य इमारतें ढह गयी है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (President Recep Tayyip Erdogan) ने ट्विटर पर ऐलान किया कि भूकंप प्रभावित इलाकों में खोज और बचाव दलों को तुरंत भेजा गया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप सुबह 4.17 बजे 17.9 किलोमीटर की गहराई में आया था।

भूकंप राजधानी अंकारा (Capital Ankara) समेत तुर्की के दूसरे बड़े शहरों में और व्यापक पैमाने पर महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र सतह से 17.9 किमी नीचे, गजियांटेप प्रांत (Gaziantep Province) में नूरदगी शहर से 26 किमी पूर्व में था। 9.9 किलोमीटर की गहराई पर दूसरा भूकंप करीब एक मिनट बाद फिर से सेन्ट्रल तुर्की से टकराया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More