Navy Day 2022: नौसेना दिवस के लिये ईस्टर्न नेवल कमांड ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पूर्वी नौसेना कमान 4 दिसंबर को विशाखापत्तनम में नौसेना दिवस (Navy Day) मनायेगी। इस कार्यक्रम में सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के शामिल होने की संभावना है। साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की जीत की याद में हर साल नौसेना दिवस मनाया जाता है। ये हर साल 4 दिसंबर को कराची बंदरगाह (Karachi Port) पर हुए साहसी हमले की याद में मनाया जाता है, इस हमले को 1971 के जंग में भारतीय नौसेना की मिसाइल नौकाओं की ओर लॉन्च किया गया था। इस हमले ने पाकिस्तान (Pakistan) के पूरे तटीय रक्षा तंत्र को अपाहिज़ बना दिया था और ये युद्ध के आखिरी नतीज़ों में निर्णायक कदम बना।

नौसेना दिवस कार्यक्रम के हिस्से के तौर पर 4 दिसंबर नौसेना दिवस कार्यक्रम के लिये फुल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो चुकी है। आईएनएस तरंगिनी, आईएनएस जलाश्व, सबसे बड़ा एम्फिबियंस ट्रांसपोर्ट डॉक (Amphibians Transport Dock), पनडुब्बियों और विमानों समेत पंद्रह युद्धपोतों ने विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में राम कृष्ण बीच समुद्र तट के पास अभ्यास में हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान एयर शो भी होगा इस दौरान होने वाले फ्लाईपास्ट में MIG-29K हिस्सा लेगा, ये विमान INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत विमान वाहक तैनात किये गये है। खास बात ये भी है कि P-8I Poseidon भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा। नौसैनिकों ने तट से दूर UH 3H के साथ समुद्र में खोज और बचाव अभियान की क्षमता भी दर्शकों के सामने रखेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More