न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): प्रवर्तन निदेशालय (ED- Enforcement Directorate) ने गैंगस्टर से राजनेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उत्तर प्रदेश की एक स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद आज गिरफ्तार कर लिया। पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी उत्तर प्रदेश की बांदा (Banda) में जेल में बंद थे। 59 वर्षीय मुख्तार अंसारी से पिछले साल इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी।
जांच एजेंसी ईडी ने उन्हें प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया था। उनके विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को भी ईडी ने प्रयागराज (Prayagraj) में अपने उप-क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के बाद नवंबर में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुख्तार अंसारी के साले आतिफ रजा (Atif Raza) को गिरफ्तार किया गया।
मुख्तार अंसारी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की ओर से दर्ज की गयी कई एफआईआर (FIR) के अलावा विकास कंस्ट्रक्शन (पार्टनरशिप फर्म) के खिलाफ दर्ज दो एफआईआर से उपजा है, जिसमें उनकी पत्नी, दो बहनोई (आतिफ सहित) समेत अन्य लोगों को नामजद किया गया।
मुख्तार अंसारी जमीन हड़पने, हत्या और जबरन वसूली के आरोपों समेत उनके खिलाफ दर्ज कम से कम 49 आपराधिक मामलों के संबंध में जांच एजेंसी ईडी के रडार पर हैं। बता दे कि अंसारी पर हत्या के प्रयास और हत्या समेत कई मामलों में उत्तर प्रदेश में मुकदमा चल रहा है।