न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (23 फरवरी 2022) दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया। इससे पहले ईडी ने मंत्री को तलब किया था और उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया था। बता दे कि पिछले हफ्ते ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering Case) मामले में दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की बहन हसीना पारकर (Haseena Parkar) के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी।
इस मामले पर उन्होनें कहा कि- हम भले ही गिरफ्तार कर लिये गये हैं, लेकिन डरेंगे नहीं। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।
ईडी ने नागपाड़ा में हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। एजेंसी ने दाऊद के भतीजे और पारकर के बेटे अलीशाह पारकर (Alishah Parkar) और छोटा शकील (Chhota Shakeel) के गुर्गे सलीम कुरैशी (Salim Qureshi) उर्फ सलीम फ्रूट्स से भी पूछताछ की थी।