न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बतया कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी (Bhupinder Singh Honey) को सीमावर्ती राज्य में कथित अवैध रेत खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि हनी को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत देर रात गिरफ्तार किया गया। हनी चन्नी की भाभी का पुत्र है।
एजेंसी ने 18 जनवरी को उसके परिसरों पर छापा मारा था और करीब 8 करोड़ रुपये नकद जब्त करने का दावा किया था।
बता दें कि पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे।