न्यूज डेस्क (संज्ञा ग्वाल): प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाला (Teacher Recruitment Scam) मामले में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) से रात भर पूछताछ करने के बाद आज (23 जुलाई 2022) उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एजेंसी के अधिकारियों ने शुक्रवार (22 जुलाई 2022) सुबह आठ बजे मंत्री के घर पर पूछताछ शुरू की थी। पार्थ चटर्जी पश्चिम बंगाल वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) पार्टी में महासचिव के पद पर हैं।
ईडी ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) के दक्षिण कोलकाता (South Kolkata) में एक ठिकाने से 20 करोड़ रूपये नकद बरामद किये, जिसे ईडी ने आज सुबह अपने कब़्जे में ले लिया। एजेंसी के अधिकारियों ने मुखर्जी के घर से भारी मात्रा में नकदी के ढेर और कई मोबाइल फोन जब्त किये।
ईडी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (WBBPE) में भर्ती अनियमितताओं की जांच कर रहा है। जब घोटाला हुआ तब चटर्जी पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री थे। ईडी घोटाले में कथित तौर पर शामिल लोगों के मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) पहलू की जांच कर रहा है।