मोतियाखान, हौजखास और धौलाकुंआ समेत Delhi के कई इलाकों में नहीं आयेगा पानी और बिजली

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): दिल्ली (Delhi) के कुछ हिस्सों में बिजली और पानी की कटौती 13 फरवरी से 15 फरवरी तक दिल्लीवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी पर सीधा असर डाल सकती है। राजधानी दिल्ली को बिजली मुहैया करवाने वाली कंपनी की ओर से ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों की वज़ह से कई इलाकों में बिजली और पानी की सप्लाइ में रूकावट आ सकती है। इसकी वज़ह से कुछ वक्त के लिये कुछ खास इलाकों में इस दौरान बिजली कटौती हो सकती है। बिजली कंपनियां ट्रांसफार्मर और बिजली के तारों को दुबारा बिछाने का काम कर रही है।

अगले तीन दिनों के लिये हौज खास, ग्रीन पार्क, मोतीबाग, धौला कुआं (Dhaula Kuan) और कई इलाकों के निवासियों को बिजली कटौती का सीधा सामना करना पड़ सकता है। इलेक्ट्रिकल फर्मों ने गुज़ारिश की है कि उनके उपभोक्ताओं को इस मामले में वैकल्पिक व्यवस्था दी जाये।

आज (13 फरवरी 2023) से सुबह से शाम तक करीब 10 घंटे जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल, नया बाजार, नया बांस, चांदनी चौक (Chandni Chowk), लाहौरी गेट, पीली कोठी, कश्मीरी गेट, सेंट स्टीफंस अस्पताल, तीर्थ राम अस्पताल और राजपुर रोड (Teerth Ram Hospital and Rajpur Road) में पानी की आपूर्ति नहीं की जायेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More