न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): नोएडा में लागों की तादाद काफी बढ़ रही है, जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम रोजाना की आम समस्य बन गया है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के लगभग हर नागरिक को हर दिन ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से लड़ने के लिये नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) लंबी अवधि की योजना पर काम कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) चौथी एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बना रही है।
एलिवेटेड रोड सेक्टर 3 के रजनीगंधा चौक (Rajnigandha Chowk) से शुरू होकर सेक्टर 57 चौराहे तक बनेगा। नोएडा प्राधिकरण का सिविल विभाग इस संबंध में प्रस्ताव बना रहा है। प्राधिकरण ने इस रूट को सिग्नल फ्री करने के लिये यू-टर्न बना लिया है, लेकिन ये फिलहाल सिग्नल फ्री नहीं हो पाया है। ये सड़क लेबर चौक होते हुए डीएनडी (DNA), सेक्टर 57 और गाजियाबाद (Ghaziabad) को जोड़ती है। इस सड़क पर बड़ी तादाद में लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे ट्रैफिक जाम हो जाता है।
प्रस्तावित योजना के मुताबिक एलिवेटेड रोड रजनीगंधा अंडरपास (Rajnigandha Underpass) से सेक्टर 57 तक बनकर शुरू होगा। ये करीब 5.5 किमी लंबी होगा। फिलहाल इस परियोजना की ऊपरी मंजूरी के लिये फाइल तैयार की जा रही है।
नोएडा में पहला एलिवेटेड रोड आट्टा अंडरपास को यूफ्लेक्स कंपनी से जोड़ता है। ये सड़क छह साल पहले खोली गयी थी। दूसरी ओर दादरी-सूरजपुर-छलेरा रोड (Dadri-Surajpur-Chhalera Road) को जोड़ने वाला दूसरा एलिवेटेड रोड अंडर कंस्ट्रक्शन है। तीसरी एलिवेटेड रोड नोएडा के महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover) को दिल्ली के चिल्ला से जोड़ेगा। ये ग्रेटर नोएडा-दिल्ली को सिग्नल फ्री बनायेगा और साथ ही हाई-स्पीड कनेक्टिविटी को सुनिश्चित करेगा।