न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में आतंकी ऑपरेशन (Encounter) के दौरान एक अज्ञात आतंकी को ढेर कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ देखी गयी। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीटकर लिखा कि, बांदीपोरा के चंदाजी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गयी है। पुलिस और सुरक्षा बल काम मुस्तैदी पर लगातार बने हुए हैं। आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जायेगी।
जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त खोजी टीम (Joint search team of security forces) को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे खास इनपुट मिला तो कथित इलाके को घेराव करके तलाशी अभियान शुरू किया दिया गया। छिपे हुए आतंकवादियों ने संदिग्ध स्थान (Suspicious place) पर खोजी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक जवाबी फायरिंग की गयी और जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।
ये अगस्त महीने में हुआ पहला एनकाउंटर है। इससे पहले केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में जुलाई महीने के दौरान सुरक्षा बल और आंतकियों के बीच करीब 13 मुठभेड़े हुई थी। सुरक्षा बलों ने दावा किया कि इस वारदात में मारे गये आंतकी को मिलाकर इस साल अब कुल 90 आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया गया है। इस साल अब तक मारे गये आंतकियों की तादाद पिछले साल के मुकाबले अब तक कम है लेकिन इस साल मारा गया टॉप आंतकी कमांडर लंबू (Top terrorist commander) को सुरक्षा बल अपनी बड़ी कामयाबी बता रहे है।
ठीक इसी दौरान जम्मू के आईजीपी विजय कुमार ने टॉप टेन आंतकियों की लिस्ट (List of top ten terrorists) जारी की है। जिनकी सुरक्षा बलों को काफी सरगर्मी से तलाश है। इन ज़िन्दा आंतकियों की धरपकड़ सुरक्षा बलों की प्राथमिकता की सूची में है। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्विटकर इन आंतकियों के नाम गिनवाये। इनमें शामिल है- सलीम पारे, यूसुफ कॉन्ट्रू, अब्बास शेख़, रियाज शेतरगुंड, फारूख नेल, जुबैर वानी, अफरश़ मौलवी ये पुरानी आंतकी है, नये आंतकियों की फेहरिस्त में साकिब मंजूर, उमेर मुखताक खानडे और वकील शाह को शामिल किया गया है।