नई दिल्ली (दिगान्त बरूआ): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जवानों पर कथित रूप से फायरिंग (Firing) करने के आरोप में गुरुवार (11 नवंबर 2021) को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किये गये तीन आरोपी मनबीर, मदन और नरेश हैं।
सामने आ रही खब़रों के मुताबिक पुलिस अधिकारियों और आरोपियों के बीच आज (11 नवंबर 2021) तड़के सुबह 7 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तलाशी में उनके पास से एक पिस्तौल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किये गये। पकड़े गये सभी आरोपी हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) है और उन पर हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है। पकड़े गये तीन अभियुक्त राजेश बवानिया गिरोह (Rajesh Bawania gang) से तालुक्क रखते है।