न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ):दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के रावलपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकवादियों समेत जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर सज़्जाद अफगानी को मार गिराया गया। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की। इलाके में तलाशी अभियान बीते शुक्रवार को शुरू किया गया और बीते शनिवार देर शाम को सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इससे पहले एनकाउंटर में बीते रविवार को एक आतंकवादी मारा गया था।
इस बीच एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाओं को अभी भी अस्थायी (Temporarily) तौर पर बंद रखा गया है। पुलिस ने कहा कि तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही उन्हें आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला तो उन्हें सरेंडर करने का मौका दिया गया। हालांकि आंतकियों पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों की ज़्वॉइंट टीम पर फायरिंग खोल दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई को अंज़ाम दिया गया। पुलिस को मौके से अमेरिकन एम 4 कार्बाइन राइफल और भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी हुई है।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर को केन्द्रशासित प्रदेश का दर्जा दिये जाने के बाद से अलगाववादी ताकतों मे भारी बौखलाहट जिसके बाद आंतकियों ने अपनी रणनीति बदली है। जिसके तहत घाटी में कई नये आंतकी संगठन बने है। जिन्हें अत्याधुनिक हथियारों की ट्रैनिंग आईएसआई के इशारे पर देकर लॉन्च पैड की मदद से भारत की सीमा में उतारा जा रहा है। सेना, पुलिस और अर्धसैनिकों के मजबूत मुखबिर तन्त्र (Informant system) के कारण आंतकी आये दिनों में अपने नापाक इरादों का अंज़ाम देने में नाकाम रहे है। खास बात ये भी है कि अब आंतकी सोवियत हथियारों को छोड़कर अमेरिकी और चीनी हथियारों का इस्तेमाल कर रहे है।