England vs India: बेहद खास है ऋषभ पंत की ये टेस्ट सेंचुरी

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): England vs India Test Series: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बीते शुक्रवार (1 जुलाई 2022) बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston of Birmingham) में रि-शेड्यूल 5वें टेस्ट के पहले दिन 98/5 से शानदार शतक के साथ टीम इंडिया (Team India) की मैच में ज़बरदस्त वापसी करवायी। ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए पंत ने अपनी पारी में सिर्फ 89 गेंदों पर अपना शतक बनाने के लिये उन्होनें बहुत से अनट्रेडिशनल शॉट्स खेले। पिच पर उनकी बल्लेबाज़ी किसी भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicket Keeper Batsman) द्वारा खेली गयी अब तक सबसे तेज टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाज़ी थी।

England vs India This Test century of Rishabh Pant is very special 01

पंत की रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ 222 रनों की साझेदारी ने इंग्लिश टीम से हवा टाइट कर दी और घरेलू टीम को छकाते हुए तेज रफ्तार से रन बटोरे। साल 2022 में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिये टॉप टू रन-स्कोरर ने गेंद के नरम होने का पूरा फायदा उठाया और तेज रफ्तार से बाउंड्री लीक करने के लिये जाने जाने वाले मैदान पर रनों की ये बड़ी दावत थी। पंत ने विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट मैच में अब तक की सबसे अच्छी जवाबी हमला करने वाली पारियों में से एक के साथ कई मील के पत्थर पार भी किये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More