Entertainment Desk (New Delhi): फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की चर्चित वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स (Sacred Games) एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गई है। सीरीज में सैफ अली खान के रोल को लेकर एक बार फिर से नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार इस वेब सिरीज़ से सिख समुदाय बेहद नाराज़ है। दरअसल इस सीरीज में सैफ अली खान एक सरदार की भूमिका में हैं, जिसका नाम सरताज है। सीरीज में सैफ हाथ में पहनने वाला कड़ा निकाल कर फेंक देते हैं, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
Filed Police complaint against Anurag Kashyap for insulting my religious belief in Sacred Games-2 @advocate_alakh pic.twitter.com/sGmAw12sOy— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 20, 2019
तेजिंदर बग्गा ने Parliament street पर स्थित पुलिस स्टेशन के प्रभारी को शिकायत पत्र लिखा है जिसमे लिखा है:
कड़े को सिख धर्म का श्रद्धेय और अभिन्न अंग माना जाता है और इसे अत्यंत सम्मान और विश्वास के साथ रखा जाता है। यह पाँच काकरों का एक हिस्सा है, जो सिखों के लिए सर्वोत्कृष्ट है। आरोपी, अनुराग कश्यप ने अपनी वेब सीरीज़ में पूर्वोक्त दृश्य को जानबूझकर दर्शाया है, जिसमें सिख समुदाय के लोगों के धार्मिक भावनाओं का अपमान करने और अपमानित करने का एकमात्र उद्देश्य, घृणा, शत्रुता, घृणा और दुर्भावना को बढ़ावा देना है। विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच, उकसावे से शांति भंग करने के लिए और सिखों की धार्मिक मान्यताओं का गंभीर अपमान करने के लिए इस दृश्य को दर्शाया गया है।
साथ ही शिकायत पत्र में डाइरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ IPC की धारा u/s 295-A, 153, 153-A, 504 & 505 के अंतर्गत IT act के तहत मामला दर्ज़ करने की मांग की गई है।
I urge @PrakashJavdekar Ji to take stern action agnst @NetflixIndia & #SacredGames which disrespects not only Sikh Kakaars but Hindu religion symbology also
These people are minting money hurting our religious sentiments which cant be allowed in the name of Freedom of Expression https://t.co/lvjnz1hDmx— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
I wonder why Bollywood continues to disrespect our religious symbols! Anurag Kashyap deliberatly puts this scene in #SacredGamesS2 where Saif Ali Khan throws his Kada in sea! A KADA is not an ordinary ornament. It’s the pride of Sikhs & a blessing of Guru Sahib @NetflixIndia @ANI pic.twitter.com/c2KMbJVrwA— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 19, 2019
सिरसा एक ट्वीट में लिखते हैं कि मैं आश्चर्यचकित हूं कि आखिर क्यों बॉलीवुड सिख धर्म का अपमान करने पर तुला है। अनुराग कश्यप ने जानबूझकर सेक्रेड गेम्स 2 में इस दृश्य को रखा है, जिसमे सैफ अपना कड़ा निकालकर समुंदर में फेंक देते हैं। यह कोई साधारण गहना नहीं है, यह सिखों का गर्व है और गुरु साहिब का आशीर्वाद है। इसके आगे विधायक ने लिखा कि अगर आप सिख समुदाय पर रिसर्च नहीं कर सकते, तो इसके मुख्य किरदार को सिख क्यों रखा? मैं डिमांड करता हूं कि इस सीन को जल्द से जल्द हटाया जाए वरना हम प्रोडक्शन टीम के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे।
हम आपको बता दे की सेक्रेड गेम्स के सीज़न 1 में भी काफी बवाल मचा था लेकिन उसस वक़्त ये बवाल काँग्रेस द्वारा मचाया गया था। सीज़न 1 ये सीरीज़ छह जुलाई 2018 को रिलीज़ हुई थी और तब से ही विवादों में है. रिलीज़ होने के पांच दिन बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता राजीव सिन्हा ने अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दिक़ी और इस सीरीज़ के निर्माताओं के ख़िलाफ़ कोलकाता पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस नेता का आरोप था कि इस सिरीज़ के ज़रिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का अपमान किया गया है।