Etawah Crime: पकड़ा गया लूटपाट और तस्करी में शामिल गिरोह, 3 अभियुक्त हिरासत में

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): कानुपर रेंज के तहत इटावा पुलिस (Etawah Police) ने हाल में एक शातिर गिरोह को धरदबोचा। ये गिरोह काफी लंबे समय से प्रदेस के जिलों में लूट, चोरी और तस्करी की वारदात को अंज़ाम देता था। गौरतलब है कि इनकी गिरफ्तारी (Arrested) बेहद नाटकीय अंदाज़ में हुई। इकदिल पुलिस थाना के इंस्पेक्टर जीवाराम यादव के निर्देशों पर वाहन चेकिंग के लिए बेरिकेटिंग कर सख़्त नाकेबंदी लगा रखी थी। इसी दौरान पुलिस पार्टी को संदिग्ध हालातों में तीन लोग दिखे। पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया। इनके पास से 1 मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट,1 किग्रा 300 ग्राम अवैध गांजा, 110 ग्राम अवैध अल्फ्राजोलम नशीला पाउडर (Alfrazolam intoxicating powder), 1अवैध तमंचा 315 बोर, 2 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अवैध चाकू, और लुटा हुआ 5 अदद ई-लॉक जीपीएस, 4 अदद एटीएम कार्ड,1अदद रशीद बुक, 200 रुपये की बरामदगी की गयी। पकड़े गये अभियुक्तों का नाम बबलू तिवारी, बॉबी पडिंत उर्फ सत्येन्द्र और गुड्डू बताया जा रहा है। ये तीनों पेशेवराना अपराधी है। इनके खिलाफ पहले से ही इकदिल थाने में दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More