Etawah Crime: बकेवर पुलिस थाने की त्वरित कार्रवाई में, हत्थे चढ़े कच्ची शराब के माफ़िया

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): उत्तर प्रदेश में जल्द ही पंचायती चुनाव होने वाले हैं। जिसके मद्देनजर इटावा पुलिस (Etawah Police) ने खास तैयारियों और कवायदों के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में हथियार तस्करों और शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में इटावा पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बकेवर पुलिस थाने की एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जिसके तहत पुलिस ने मिलावटी और कच्ची शराब बनाकर बेचने वाले माफ़िया का पर्दाफाश किया।

त्यौहारी माहौल और पंचायती चुनावों के देखते हुए इटावा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों चैकिंग की मुहिम चला रखी है। इसी क्रम में बकेवर पुलिस को मुखबिर तंत्र के जरिये जानकारी मिली कि, बिजौली गांव के एक मकान में 2 लोग गैर कानूनी तौर पर कच्ची और मिलावटी शराब बना रहे हैं। मुखबिर द्वारा मिली सूचना की बुनियाद पर पुलिस टीम ने जब संदिग्ध जगह की निशानदेही कर वहां छापा मारा तो अवैध शराब बनाने के काम में लगे कुछ लोग मौके से भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने जरूरी कार्रवाई और बल (Necessary action and force) का इस्तेमाल करते हुए सभी अभियुक्तों को धर दबोचा।

छानबीन और तलाशी के दौरान इनके पास कच्ची शराब बनाने का सामान भारी तादाद में बरामद किया गया। जिनमें खासतौर से शामिल है- दो सौ लीटर गैर कानूनी मिलावटी कच्ची शराब (Illegal adulterated raw liquor) के चार ड्रम, पच्चीस लीटर शराब से भरे दो कट्टे, दो बड़े ड्रम खाली और पांच किलो यूरिया। पकड़े गये दो अभियुक्तों पर मु0अ0सं0 128/21 धारा 60 (क)/63 आबकारी अधिनियम के तहत कानूनी मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों अभियुक्त देवेन्द्र कुमार राजपूत और रामचन्द्र इटावा जिले के ही रहने वाले बताये जा रहे है। अभियुक्तों की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम की कमान जितेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर संभाल रहे थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More