क्राइम डेस्क (इटावा): उत्तर प्रदेश में इटावा (Etawah) जिले के थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने धोखाधड़ी करके लोगो को ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पकडे गये आरोपी लोगो को उनका पैसा दोगुना करने का लालच देते थे उसके बाद उनकी इस मेहनत की कमाई को ले कर फरार हो जाते थे। ये भी पढ़ें – Etawah पुलिस ने दो शातिर इनामी बदमाशों को अवैध हथियारों संग किया गिरफ़्तार
मामला तब सामने आया जब बीते सोमवार को शिकायतकर्ता आशुतोष ने अपने साथ हुए इस इस धोखाधड़ी की सूचना पुलिस को दी।
इटावा के SSP आकाश तोमर (Akash Tomar) ने बताया कि गयी कि शिकायतकर्ता आशुतोष की मौसी का लडके प्रशान्त कुमार को उसके दोस्त अवनीश कुमार ने सुजीत कुमार और रंजीव शर्मा से मिलवाया। सुजीत कुमार जो की हरियाणा में गुरुग्राम का रहने वाला है और रंजीव शर्मा जो की शिमला हिमाचल प्रदेश का निवासी है, दोनों ने मिलकर आशुतोष और प्रशान्त कुमार को उनके पैसे 2 महीनों में डबल करने का लालच दिया।
आकाश तोमर ने बताया कि आरोपियों ने आशुतोष और प्रशांत को प्रलोभन दिया गया कि यदि ये लोग दिल्ली में ICICI बैंक के ट्विवटरी इन्फोटेक एजेंसी के खाता सं0 403605000233 में 1 लाख 60 हज़ार रूपये डाल दे तो इन दोनों भाइयों को 02 महीनें बाद शान्ति समाज समिति के माध्यम से 32 लाख रुपए प्राप्त हो जायेगे।
शिकायतकर्ता आशुतोष ने बताया कि उसने और उसके मौसी के लड़के प्रशांत में दोनों आरोपियों पर विश्वाश करते हुए 15 फरवरी को RTGS के माध्यम से ट्विवटरी इन्फोटेक में 10 लाख रुपए डाल दिए।
आशुतोष ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य एमसी गुप्ता ने उसे शान्ति समाज में भी सम्मलित किया गया थी जिसका कार्यालय आगरा में है। एमसी गुप्ता के आशुतोष को फोन करके 05 लाख रुपए की मांग की और पैसों को लेने इटावा आनी की बात कही।
इस पूरी घटना के बाद आशुतोष को संदेह हुए कि वो किसी धोखाधड़ी का शिकार हो रहा है जिसके बाद आशुतोष ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई।
SSP तोमर ने बताया कि इसी क्रम में आज शुतोष ने हमें सूचना दी गयी मेरे द्वारा जिन व्यक्तियों द्वारा मेरे साथ पैसों को लेकर धोखाधडी की गयी है वो लोग आज मुझ से पैसे लेने के लिए सैफई बस स्टाफ पर खडे है जिसके आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर 02 अभियुक्तों को सैफई स्थित रोडवेज बस स्टाफ के पास से गिरफ्तार किया गया।
फिलहाल इटावा पुलिस ने दोनों आरोपियों सुजीत कुमार और रंजीव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 406,420,467,468 के आधार पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ़्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें – Etawah पुलिस ने दो शातिर इनामी बदमाशों को अवैध हथियारों संग किया गिरफ़्तार