Etawah Police ने मृतक व्यक्ति से लूटपाट करने वाले एम्बुलेंस चालक और उसके साथी को किया गिरफ्तार

क्राइम डेस्क (इटावा): इटावा (Etawah) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) वं अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, मृतक व्यक्ति को घटना स्थल से जिला अस्पताल ले जाते समय उसके निजी सामान की लूटपाट करने वाले एम्बुलेंस चालक व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया।

दरअसल मामला 3 मार्च का है जब कुंअर रवीन्द्र सिहं ने शिकायत दर्ज करवाते समय सारे मामले की जानकारी थाना बढपुरा को दी। कुंअर रवीन्द्र सिहं ने बताया कि 27 फरवरी को मेरा भतीजा सुनील कुमार सिहं उर्फ लल्लन जो कि बुलेरो (Bolero) गाडी से अपने परिवार के साथ उन्नाव (Unnao) से ग्वालियर (Gwalior) जा रहा था, एक ट्रेक्टर के साथ सड़क हादसे के चलते उसकी मृत्यु हो गयी थी। हादसे के बाद लल्लन तथा अन्य घायल परिजनों को अस्पताल भेजा गया।

रवीन्द्र ने बताया कि हादसे के दौरान मृतक पास एटीएम कार्ड (ATM Card), डीएल (Driving License), पर्स मे रखे 20,000 रुपए व 01 चैन कहीं गायब हो गए है साथ ही गत 28 तारीख को मृतक सुनील कुमार के pay-tm से 45000 रुपए भी निकाले गए है।

थाना बढपुरा पुलिस मामले को भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 338, 304-ए और 427 के तहत दर्ज करते हुए तुरत जांच में जुट गई। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर मामले की जांच के लिय थानाध्यक्ष बृजेश कुमार के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।

जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी आज कुण्डेश्वर से उदी की तरफ आ रहे है। मिली सूचना पर तत्काल कार्यवाई करते हुए जब पुलिस की टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुची तो कुछ देर बाद पुलिस टीम को दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। हालाँकि पुलिस टीम को देखकर दोनो व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस द्वारा उन दोनो अभियुक्तों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों, संजीव कुमार और शोभित कुमार की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक मोबाइल, एक एटीएम कार्ड,एक आधार कार्ड, एक डीएल, एक बिग बाजार कार्ड, एक दिल्ली मेट्रो कार्ड (Delhi Metro Card) व 44700 रुपए नगद बरामद किए गए।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया गया कि यह सामान मृतक सुनील कुमार का ही है साथ ही दोनों अभियुक्तों ने मृतक सुनील कुमार के पे-टीएम से 45000 रुपए ट्रांसफर करने की बात भी काबूली, जिसे दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More