Etawah Police ने 24 घंटे के भीतर ही धरदबोचा गोलीबारी का अभियुक्त, जमीन विवाद में हुई थी फायरिंग

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): पंचायती चुनावों और त्यौहारी मौसम को देखते हुए इटावा पुलिस (Etawah Police) ने खास सर्तकता बरत रखी है। इसी वज़ह से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराध और अपराधियों पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए उन पर वक़्त रहते काबू पाने की कवायदों में काफी इज़ाफा हुआ है। इसी क्रम में जिला पुलिस ने जमीन विवाद में गोली चलाने के आरोपी को तुरन्त धरदबोचा।

बीते मंगलवार (15 मार्च 2021) थाना फ्रेण्डस कालोनी को सूचना मिली कि सुल्तानपुर गांव में अभियुक्त शिवम उर्फ विशाल ने अवैध तमंचे से फायरिंग कर मौका-ए-वारदात पर एक महिला और एक पुरुष को बुरी तरह घायल कर दिया है। मामले की इत्तला मिलते ही पुलिस पार्टी को मौके पर रवाना कर दिया गया। फौरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घायलों को तुरन्त जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। इस बीच पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि घायल शख़्स राकेश कुमार है। जिसे उसके बेटे ने ही ज़मीनी विवाद (Land dispute) के चक्कर में गोली मार दी। इस फायरिंग की चपेट में पड़ोसी महिला हरवती भी आ गयी। वारदात में राकेश को सीधे गोली पेट में लगी।

हरवती ने थाना फ्रेण्डस कालोनी में पुलिस लिखित तहरीर दी। जिसके आधार पर इटावा पुलिस ने मु0अ0स0 113/21 धारा 307/504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर शिवम उर्फ विशाल की तलाश शुरू की। जिसके तहत संभावित जगहों पर दबिश दी गयी। इस काम के लिए दो विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके अन्तर्गत पहली टीम की अगुवाई एसओजी/सर्विलांस प्रभारी बेचन सिंह ने की। दूसरी टीम की कमान थाना फ्रेण्डस कालोनी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार चौबे के पास थी। दोनों ही अधिकारियों ने बेहद पेशेवराना अंदाज़ (Very professional style) में छानबीन शुरू की। इसी क्रम में 24 घंटों के भीतर मुखबिर की निशानदेही पर आज (16 मार्च 2021) गोलीबारी के अभियुक्त को पुलिस ने कोकपुरा पुल के नीचे से 315 बोर अवैध तमंचे और 2 जिन्दा कारतूसों के साथ धरदबोचा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More