न्यूज़ डेस्क (इटावा): IGRS पोर्टल के माध्यम से जन शिकायतों के निवारण के लिए इटावा पुलिस (Etawah Police) को प्रदेश स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान मिला। एसएसपी आकाश तोमर (SSP Aksash Tomar) ने बताया कि IGRS portal के जरिये पुलिस को मिली शिकायतों को निपटाने में और शिकायत कर्ता को संतुष्ट करने में इटावा पुलिस पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर रही है। इसके लिये उच्च अधिकारियों ने इटावा पुलिस की सराहना की।
IGRS के माध्यम से तहसील स्तर की शिकायतों को निपटाने में सदर तहसील को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान मिला। जिलाधिकारी श्रुति सिंह के निर्देशन और अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश के पर्यवेक्षण में तहसील सदर इटावा को प्रथम स्थान हासिल हुआ।
इसके लिए उपजिलाधिकारी ने तहसीलदार इटावा द्वारा इटावा पुलिस की पूरी टीम को श्रेय दिया गया। उच्च अधिकारियों द्वारा सभी कार्मिकों की प्रशंसा की गई। इस दौरान उन्होनें कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में भी जिले के सभी पुलिसकर्मी इसी तरह काम करते रहेंगे।
बता दें कि IGRS पोर्टल यूपी सरकार का इंटीग्रेटिड सिस्टम है। जिसके माध्यम से सभी लोग शिकायत कर इस प्रणाली के तहत अपने लिए समाधान हासिल कर सकते हैं।