न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध इटावा (Etawah) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (Akash Tomar) द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बकेवर पुलिस ने मंगलवार को अवैध अपमिश्रित शराब बनाने वाले और 9 साल से फरार 25000 रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया।
SSP आकाश तोमर ने बताया कि समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत गश्त की जा रही थी। इसी क्रम में थाना बकेवर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कई अलग-अलग अपराधों में नामजद शातिर बदमाश लल्ला सिंह उर्फ लाल सिंह आज ग्राम सराय में अपने घर के अन्दर औरेया से कच्ची शराब लाकर उसमें यूरिया अन्य सामाग्री मिलाकर शराब बना रहा है। मुखबिर की सूचना पर थाना बकेवर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के घर पर दबिश की जिसजिसके घर से अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने की सामाग्री बरामद की गयी।
बता दें कि लल्ला सिंह पर भारतीय दंड सहित की धारा 420/467/468/472 के तहत कई थानों में अलग-अलग मामले दर्ज है। लल्ला सिंह पिछले 9 सालों से फरार है जिसे पकड़वाने के लिए पुलिस ने 25000 रुपये पुरस्कार घोषित किया हुआ था।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने 05 लीटर कच्ची शराब और 05 किलो यूरिया बरामद किया गया है।