क्राइम डेस्क (इटावा): इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आकाश तोमर (SSP Akash Tomar) वं अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) के निर्देशानुसार जनपद में अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मात्र 48 घण्टें में चोरी की वारदात को सुलझाते हुए 02 अभियुक्तों को भी मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल बीते शनिवार को थाना कोतवाली में मनुराज राठौर द्वारा उसकी स्कोर्पियों (Scorpio) गाडी के चोरी होने की सूचना दी गयी। पीडित ने बताया की चोरी की वारदात से एक दिन पहले उसकी गाडी रात्रि के समय घर के बाहर सडक पर खडी थी जिसे कुछ अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया।
गौरतलब है की चोरी की वारदात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली की पुलिस ने गाडी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की चोरी की गयी सफेद रंग की स्कार्पियो कार, बाइस ख्वाजा रोड पर कब्रिस्तान के पास दीवार के पास खडी है जिसमे की कुछ व्यक्ति भी बैठे है।
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जब पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची तो पुलिस टीम को एक सफेद रंग की गाडी खडी दिखाई दी जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुआ देख, गाडी सवार युवको ने गाडी को लेकर भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पीछा कर कब्रिस्तान के गेट के पास से पकड लिया।
बता दें कि पुलिस को अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध चाकू के साथ 02 पेचकस भी बरामद हुए है। अभियुक्तों ने पुलिस को इकबालिया जुर्म के दौरान बताया की वो इस गाडी को लेकर भिंड जाने की फ़िराक में थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों बीकेश और पंकज को भारती दंड संहिता की धारा 379, 411 और आर्म्स एक्ट (Arms Act) की धारा 4/25 के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ़्तार कर लिया है।