न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते बुधवार (7 अप्रैल 2022) को कहा कि भोपाल (Bhopal) को स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिये नागरिकों के सहयोग से प्रयास करने होंगे। डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर (Kolar Road) के समग्र विकास के लिये सभी जरूरी प्रयास किये जायेगें। इस क्षेत्र में कई सुविधायें विकसित की गयी हैं, लेकिन इस इलाके में अन्य जरूरी सुविधाओं का विस्तार करने के लिये सभी तरह के कदम उठाये जायेंगें।
उन्होंने ये भी कहा कि- भोपाल को मेट्रो सिटी बनाने के लिये निरंतर प्रयास करने होंगे। टेक सिटी, स्वच्छ शहर और औद्योगिक शहर भोपाल का गौरव दिवस 1 जून को मनाया जायेगा। इस दिन 1949 में भोपाल रियासत को भारतीय संघ में मिला दिया गया था, इसलिए इस दिन को भुलाया नहीं जा सकता ।
चौहान ने आगे बताया कि रायसेन और सीहोर जिलों (Raisen and Sehore Districts) में विलय आंदोलन में शामिल होकर कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। रायसेन जिले में नर्मदा के तट पर स्थित बोरास घाट (Boras Ghat) भी विलय आंदोलन का शहादत स्थल था। शहीदों की याद के साथ ही भोपाल का गौरव दिवस (Bhopal Pride Day) धूमधाम से मनाया जायेगा।
उनका ये बयान बीते बुधवार (6 अप्रैल 2022) डॉक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी नगर (Dr. Shyamprasad Mukherjee Nagar) में नवनिर्मित पुल के उद्घाटन के साथ गोबर-धन संयंत्र के लिये भूमि-पूजन करने के बाद सामने आया। मुख्यमंत्री चौहान ने अमृत मिशन (Amrit Mission) के तहत छह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी उद्घाटन किया।