न्यूज डेस्क (राज कुमार): विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर 13 से 15 फरवरी तक फिलीपींस के दौरे पर रहेंगे। ये यात्रा पिछले महीने भारत और फिलीपींस की पृष्ठभूमि में 374.96 मिलियन डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करने के बाद हो रही है, जिसके तहत नई दिल्ली आसियान देश को ब्रह्मोस मिसाइलों (BrahMos Missile) का एक्सपोर्ट करने वाली है। ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा रक्षा निर्यात सौदा है और इसकी परिकल्पना साल 2017 में की गयी थी। फिलीपीन मरीन तटीय रक्षा (Coastal Defence) के लिये ब्रह्मोस मिसाइल रेजीमेंट (BrahMos Missile Regiment) तैनाती करेगा। भारत रक्षा सौदे के तहत तीन मिसाइल बैटरी एक्सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही भारत ऑपरेटरों और मेन्टेनर्स को भी ट्रेनिंग देगा, जो कि इस रक्षा सौदे का हिस्सा है।
इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री फिलीपींस अपने समकक्ष, विदेश मामलों के सचिव टेडी लोकिन जूनियर के साथ बातचीत करेंगे। राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते (President Rodrigo Duterte) के साथ भी मुलाकात होने की उम्मीद है। बता दे कि साल 2013 के दौरान तत्कालीन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आखिरी बार फिलीपींस (Philippines) का दौरा किया था। जिसके बाद विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने साल 2017 में फिलीपीन का दौरा किया था। पीएम मोदी ने साल 2017 में फिलीपीन का दौरा किया, जबकि राष्ट्रपति दुतेर्ते साल 2018 में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे।
विदेश मंत्री की फिलीपींस यात्रा 10 फरवरी से शुरू होने वाली ये उनकी ऑस्ट्रेलिया यात्रा के बाद हो रही है। इसके अलावा विदेश मंत्री क्वाड के लिये ऑस्ट्रेलिया का भी दौरा करेगें, जो कि इस दौरे का प्रमुख द्विपक्षीय घटक भी होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने हाल ही में साप्ताहिक प्रेस में कहा कि, “अगली बैठक इस महीने के आखिर में मेलबर्न में होने की उम्मीद है। हम जल्द ही आपके साथ इस पर अपडेट साझा करने की उम्मीद करते हैं।” आखिरी इन-पर्सन क्वाड मीट 2020 में टोक्यो में हुई थी और उसके बाद फरवरी 2021 में वर्चुअल मीट हुई थी।
विदेश मंत्री के अन्य शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई सरकारी अधिकारियों से मिलने और प्रवासी भारतीयों से भी मिलने की उम्मीद है। मुख्य कार्यक्रमों में अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन (US Secretary of State Blinken) के साथ भी उनकी बैठक होना तय है। अमेरिकी विदेश विभाग पूर्वी एशियाई और प्रशांत मामलों के ब्यूरो के सहायक सचिव डैनियल क्रिटेनब्रिंक (Daniel Kritenbrink) ने पिछले सप्ताह कहा कि, “सचिव हमारी महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि करने के लिये विदेश मंत्री जयशंकर से मिलेंगे।”
क्वाड विदेशमंत्री बैठक विवादास्पद बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Winter Olympics) की पृष्ठभूमि में हो रही है। 4 क्वाड सदस्य देशों में से 3, अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने खेलों के सार्वजनिक राजनयिक बहिष्कार (Diplomatic Boycott) का ऐलान किया है, जबकि इन खेलों में जापानी प्रतिनिधिमंडल (Japanese delegation) में कोई भी शीर्ष सरकारी अधिकारी शामिल नहीं है।