Passport Sewa Diwas 2021: विदेश मंत्री ने पासपोर्ट सेवाओं को आसान बनाने पर दिया जोर

नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): पासपोर्ट सेवा दिवस (Passport Sewa Diwas) पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज (24 जून 2021) कहा कि अब भारतीय नागरिक ग्लोबल वर्कप्लेस में अधिक प्रभावी ढंग से भाग ले सकते हैं क्योंकि पासपोर्ट अब अधिक आसानी से बनने और रिन्यू होने लगे है। अपने वर्चुअल संबोधन में जयशंकर ने कहा कि इस महत्वपूर्ण नागरिक-केंद्रित सेवा को मजबूत करना हमेशा से विदेश मंत्रालय (MEA) और उसके सहयोगियों की प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।

आगे उन्होनें कहा कि- हमारी सरकार कुशल शासन के साथ साथ और समय पर प्रभावी, सुनिश्चित पारदर्शी और जवाबदेह सार्वजनिक सेवा वितरण (Accountable Public Service Delivery) को सुनिश्चित करती है। जिसके लिये हमें जनादेश मिला। जैसे-जैसे हम प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हैं, ठीक उसी तरह हम पासपोर्ट सेवा को सुगम बनाने के लिये कदम बढ़ा रहे है। जो इसे ना सिर्फ इसे और ज़्यादा नागरिक केंद्रित बल्कि नागरिकों के अनुकूल भी बनायेगें।

विदेश मंत्री जयशंकर ने बताया कि मंत्रालय ने पूरे देश में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) स्थापित करके नागरिकों तक पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच को और मजबूत करने के लिए डाक विभाग के साथ मिलकर प्रयास किया है। इस मुद्दे पर उन्होनें कहा कि इस प्रयास के परिणामस्वरूप पूरे देश में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों के नेटवर्क का विस्तार हुआ है। पिछले साल महामारी के हालातों के कारण हम दो पीओपीएसके स्थापित कर सके - एक मध्य प्रदेश के सिवनी में और दूसरा पोर्ट ब्लेयर में।

विदेश मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्रालय निरंतर समेकित (Consolidated) और पासपोर्ट सेवाओं के विस्तार के लिये ज़मीनी योजनाओं को सुनिश्चित कर रहा है। जिसके तहत देश में 489 लोकसभा क्षेत्रों में कम से कम एक पासपोर्ट केंद्र बनाने की रूपरेखा को अमली जामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हम अपने नागरिकों के लिए पासपोर्ट सेवाओं की पहुंच को और मजबूत करने के लिए अपने भागीदारों के सहयोग से 54 और पासपोर्ट केंद्र स्थापित करने की उम्मीद करते हैं।

अंत में उन्होंने कहा कि- एक बार फिर मैं पासपोर्ट सेवा परियोजना में निहित सेवा शब्द पर जोर देना चाहूंगा। प्रत्येक सेवक के लिए उत्तरदायी, देखभाल करने वाले, विचारशील और पारदर्शी होने के गुण बेहद जरूरी हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More