न्यूज़ डेस्क (श्रेयसी श्रीधरा): जल्द ही Facebook और Twitter, Trollers पर लगाम कसने के लिए नया Feature Interduce करने जा रहे हैं। इससे उन Users को बड़ी राहत मिलेगी, जिनकी सोशल मीडिया पोस्ट पर अक्सर अनजान Users गंदे और भद्दे Comment किया करते है। Facebook की ओर से Profile lock feature की Testing की जा रही है। जिसकी मदद से User द्वारा Facebook पर की गई पोस्ट को सिर्फ User के Facebook Friends ही देख पाएंगे। इस feature की Testing के दौरान महिला यूजर्स का भी खास ख्याल रखा गया है। Facebook की developer team ने इस feature को profile picture safety guard के तर्ज पर बनाया है। इसकी मदद से User profile settings option के जरिए पिक्चर का इस्तेमाल कर सकेंगे। सिर्फ Facebook friends ही User की Post पर reply-comment कर पाएंगे। दूसरे लोग सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर ही देख पाएंगे। फेसबुक प्रोफाइल से जुड़ी दूसरी कोई भी जानकारी ऐसे लोग नहीं देख पाएंगे।
दूसरी ओर Twitter भी कुछ ऐसी ही कवायद में लगा हुआ है। ट्विटर की तकनीकी टीम (technical team) एक खास किस्म के फीचर की टेस्टिंग (Feature testing) में लगी हुई है। इस फीचर की मदद से User ये सुनिश्चित कर पाएगा कि, कौन उसकी पोस्ट पर कमेंट कर सकता है। User इस बात का भी चुनाव कर सकते हैं कि, रिप्लाई सभी लोग दे सकते हैं या सिर्फ फॉलोअर्स (Followers) ही। साल के अंत तक ये फीचर ट्विटर पर अपडेट कर दिया जाएगा। ऐसे में यूजर यह तय कर पाएगा कि उसकी पोस्ट कौन देख सकता है, कौन लाइक कर सकता है, कौन रिट्वीट कर सकता है और किस को जवाब देने की पूरी मनाही है।
Facebook और Twitter इन प्रयासों से काफी हद तक साइबर बुलिंग (Cyber bullying) की घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही ब्लैक मेलिंग, भड़काऊ, हिंसक और राजनीतिक रूप से प्रेरित फेक न्यूज़ (Black mailing, inflammatory, violent and politically motivated fake news) पर काफी हद तक रोक लग सकेगी। लॉक फीचर यूजर की निजता की भी सुरक्षा करेगा।