Facebook Messenger का नया feature, Lockdown में लोगों को मिलेगा फायदा

नई दिल्ली (निकुंजा राव): Social media company Facebook की R&D Team की ओर से messenger app में नया feature जोड़ा गया है। जिसकी मदद से user chat room create कर, एक वक्त में 50 लोगों से video chat पर बातें कर पाएंगे। messenger Rooms Facebook Messenger में ही बनाये जा सकेंगे। साथ ही messenger Rooms में News Feed, groups और event भी Share करने की Facility होगी।

इस नयी Facility की खास बात ये भी है कि, video chatting room में उन users को भी जोड़ा जा सकता है, जो फेसबुक user नहीं है। इसके साथ ही Chat room को चालू रखने की कोई limit नहीं है। messenger Chat Room create करने वाले user के पास Video Chat से जुड़े सभी control panel होगें। जिसे user अपने हिसाब से इस्तेमाल करते हुए, Chat room Activate और Deactivate कर पाएगा। इसके साथ ही Chat room Create करने वाला User तय कर पाएगा कि, कौन messenger Chat Room join करेगा और कौन नहीं। live video chat session के दौरान Chat Room Host करने वाला User Participant को remove और Add भी कर सकता है।

मौजूदा हालातों को देखते हुए, फेसबुक की ओर से जारी ये सुविधा काफी कारगर साबित होगी। लॉकडाउन के चलते दुनिया भर में कई लोग अपनों से दूर हैं। ऐसे में ये नया फीचर उन्हें अपनों से जोड़ने में काफी मददगार साबित होगा। वायरस इन्फेक्शन के नाज़ुक हालातों के बीच फंसे लोगों को, ये राहत और सुकून भरे चंद पल मुहैया करवाएगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More