एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): Facebook, WhatsApp, Instagram Server down: बीते सोमवार (4 अक्टूबर 2021) को फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया जिससे लाखों यूजर्स बुरी तरह प्रभावित हुए। इस फेहरिस्त में खुद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) भी शामिल थे। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस दौरान मार्क जुकरबर्ग को करीब 7 बिलियन अमरीकी डालर का नुकसान हुआ। सर्वर बंद रहने के कारण फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का कामकाज काफी देर तक ठप्प रहा।
माना जा रहा है कि तीनों सोशल मीडिया एप्लिकेशन, फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम, लगभग छह घंटे तक ठप्प पड़े रहे। नतीजन दुनिया को अब तक के सबसे बड़े सोशल मीडिया आउटेज का सामना करना पड़ा। इस आउटेज के कारण तीनों प्लेटफॉर्म के मालिक मार्क जुकरबर्ग को बड़ा नुकसान हुआ। सीईओ मार्क जुकरबर्ग को हुए 7 बिलियन अमरीकी डालर के नुकसान के बाद वो अब और अरबपतियों की सूची में 5 वें पायदान पर आ गये है।
गौरतलब है कि मार्क जुकरबर्ग की कुल संपत्ति लगभग 121.6 बिलियन डॉलर है, और वो अरबपतियों की सूची (List Of Billionaires) में बिल गेट्स से नीचे आ गये हैं। वैश्विक सोशल मीडिया आउटेज से पहले मार्क जुकरबर्ग दुनिया भर के अरबपतियों की सूची में तीसरे स्थान पर थे, और अब वो 5वें पायदान पर आ गये हैं। फेसबुक के शेयरों में सोमवार को 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी, जो सितंबर महीने के मुकाबले 15 फीसदी ज़्यादा गिरावट थी।
आज (5 अक्टूबर 2021) मार्क जुकरबर्ग ने ट्विटर पर ग्लोबल सोशल मीडिया आउटेज (Global Social Media Outage) के मामले पर कहा कि, "मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जो आज व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाये हैं। हम धीरे-धीरे और सावधानी से व्हाट्सएप को फिर से ऑप्रेशनल करने में लगे हुए है। धैर्य के रखने लिये आपका बहुत - बहुत धन्यवाद। जब हमारे पास साझा करने के लिए कोई और जानकारी होगी तो हम आपको तुरन्त अपडेट करेगें।"
फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आउटेज को लेकर कई तरह के किस्से और कयास सामने आ रहे है। जिनमें हैकिंग और यूजर्स डेटा ब्रीच खासतौर से शामिल है। फेसबुक ने अपने शुरूआती बयान में कहा कि कंपनी के सर्वर में आयी इंटरनल खामियों के कारण ये ग्लोबल सोशल मीडिया आउटेज सामने आया।
गौरतलब है कि फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आउटेज की खब़र जैसे ही सामने आयी तो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम ऑनलाइन एक्टीविटी एकाएक बढ़ गयी। तीनों प्रमुख सोशल मीडिया ऐप के सर्वर डाउन होने को लेकर जमकर मीम्स पब्लिश किये गये। हालांकि सेवाओं को बहाल किये जाने तक सटीक कारण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।