UP Police और बकरे के चक्कर में फंसा परिवार, रोजाना लगती 200 रूपये की चपत

न्यूज़ डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) और एक बकरे के चक्कर में एक परिवार बुरी तरह फंस गया है। जिसकी वज़ह से परिवार को रोजाना 200 रूपये की चपत लग रही है। मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिलासपुर कस्बे का है। तीन दिन पहले ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुखबिरों की निशानदेही पर बाइक सवार बकरा चोरों की धरपकड़ करने की कोशिश की। इस बीच चोर मौका देखकर बकरे को भीड़ भरे बाज़ार में छोड़कर भाग गये। जब़्त किये गये बकरे को मालखाने में जमा कराने की बजाये पुलिस ने उसकी देखभाल पुलिस चौकी के पास में ही बसे परिवार को सौंप दी। जिसके बाद परिवार तीन दिनों से बकरे के चारा-पानी का खर्चा अपनी जेब से उठा रहा है।

शुरूआत में परिवार इस पूरे मामले को एक दिन का मानकर चल रहा था। तीन दिन पूरा होने पर परिवार के सब्र का बांध टूटने लगा है। बिलासपुर चौकी के पुलिस कर्मियों के दबाव में आकर फिलहाल परिवार बकरे की खुराक पर 600 रूपये खर्च कर चुका है। बकरे की अच्छी खासी खुराक की वज़ह से परिवार आगे बकरे को रखने में असमर्थ है। दूसरी ओर चौकी के पुलिस कर्मी परिवार पर दबाव बना रहे है कि, जब बकरे का मालिक नहीं मिल जाता तब तक उन्हें ही इसकी देखभाल करनी होगी। बढ़ती परेशानी देखते हुए परिवार ने आखिरी फैसला लेते हुए तय किया कि, अगर आज शाम तक बकरे का मालिक नहीं मिलता तो उसे बिलासपुर पुलिस चौकी (Bilaspur Police Post) के अन्दर बांध दिया जायेगा। फिलहाल मामले पर पुलिस चौकी के किसी भी कर्मचारी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। उम्मीद है कि परिवार पर बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस जल्द ही बकरे के मालिक को ढूढ़ लेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More