स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली): आईसीसी (ICC) की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अगस्त 2008 में अपने carrier की शुरुआत की थी। कोहली ने टीम के लिए 248 एकदिवसीय मैच खेले और 11867 रन बनाए।
कोहली ने 86 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें सबसे ज्यादा 254 के साथ कुल 7240 रन बनाए हैं। T20I क्रिकेट में, उन्होंने 82 मैच खेले हैं और 2794 रन बनाए हैं।
कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने ट्वीट किया: “जन्मदिन मुबारक हो @imVkohli। आपको शुभकामनाएं और ढेर सारी सफलताएं।#HappyBirthdayViratKohili।”
वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने लिखा: “आपको जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयाँ @imVkohli। आपको बहुत सारी खुशियाँ और प्यार मिले।
कोहली की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट किया: “2011 विश्व कप विजेता, 21,901 रन, इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक। भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक टेस्ट जीत, #TeamIndia के कप्तान @imVkohli को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। “
वर्तमान में, कोहली UAE में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नेतृत्व कर रहे है। टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है और शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।