एंटरटेनमेंट डेस्क (रागिनी जयस्वाल): फरीदाबाद में दिनदहाड़े एक 21 साल की लड़की की हत्या (Faridabad Murder Case) कर दी गई। इस बात ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। लोगों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने और पीड़िता को इन्साफ दिलाने की गुहार लगाई। पीड़िता का परिवार चाहता हैं कि आरोपियों को बीच बाज़ार गोली मार देनी चाहिए हालांकि फरीदाबाद के कमिश्नर ओपी सिंह (Faridabad Commissioner OP Singh) ने मीडिया को बताया कि, मामले में एसआईटी का गठन (Formation of SIT) कर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है।
अब इस केस में बॉलीवुड एक्ट्रैस कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया देते हुए आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की हैं। कंगना ने अपनी नाराज़गी जताते हुए लिखा कि ‘ऐसे लोगों को कानून का जरा भी डर नहीं है।’ एक्ट्रैस ने पीड़िता निकिता तोमर को ‘देवी’ बुलाते हुए भारत सरकार से उन्हें ‘ब्रेवरी अवार्ड’ से सम्मानित करने की ‘गुज़ारिश’ की और कहा कि ‘लोग उनका बलिदान कभी नहीं भूलेंगे।’
अगले ट्वीट में कंगना ने निकिता की तुलना रानी लक्ष्मी बाई और पदमावती से की, जिन्होंने अपने आत्मसम्मान और गौरव के लिए बलिदान दिया था । उन्होंने लिखा ‘देवी निकिता ने हिन्दू औरतों के सम्मान के लिए ये कदम उठाया हैं।
अपने आखिरी ट्वीट में कंगना ने बॉलीवुड के उन एक्टर्स पर निशाना साधा जिन्होंने कठुआ गैंगरेप पर तो आवाज़ उठाई थी, लेकिन इस बार शांत हैं। उन्होंने लिखा ‘इन सभी को फर्जी और चुनिंदा मामलों में आवाज़ उठाने के लिए जेल में डाल दिया जाना चाहिए। इन चुनिन्दा फिल्मी कलाकारों ने महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचाया है। क्यों उनकी जुब़ान निकिता मामले में सिल गयी। जिसे एक जिहादी ने दिनदहाड़े उजाले में गोली मार दी।