Apple iPhone के 14 Pro मॉडल में सामने आयी खामी

टेक डेस्क (यामिनी गजपति): Apple iPhone 14 Pro मॉडल फार आउट इवेंट के बाद से ही चर्चा में बना हुआ है। नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन कई नई सुविधाओं और अपग्रेड के साथ आया हैं। Apple iPhone 14 Pro और Apple iPhone 14 Pro Max में किये गये बड़े बदलावों में से कैमरा (Camera) डिपार्टमेंट को अहम हिस्सा बनाया गया है। IPhone 14 प्रो मॉडल में बड़े लेंस (Lens) के साथ नया 48MP कैमरा मिलता है। हालांकि कंपनी ने इसे फीचर के तौर पर प्लान किया था, लेकिन अब ये कथित तौर पर समस्या बनता दिख रहा है।

iPhone 14 Pro की वायरलेस चार्जिंग कैपिबिलिटी फोन के थिक कैमरा हाउसिंग (Camera Housing) में बड़ी रूकावट डाल रही है। कई यूजर्स का दावा है कि आईफोन 14 प्रो के बड़े कैमरा बंप को लेकर वायरलेस चार्जर (Wireless Charger) और iPhone 14 Pro के बीच कैम्पिटीबिलटी की कमी है। जो कि कुछ स्मार्टफोन डिवाइसों को चार्ज करने से रोकता है। आईफोन 14 प्रो का बड़ा कैमरा बंप पहले की आई-फोन सीरीज (I-Phone Series) से हटकर अलग है।

ये कैमरे ज्यादा ताकत के साथ आते हैं लेकिन यूजर्स ने थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन (Third-Party Applications) का इस्तेमाल करते समय बेलगाम वाइब्रेशन की समस्या होने की बात कही है। इसमें कहा गया है कि ऊबड़-खाबड़ कैमरा सेटअप भी वायरलेस चार्जर के साथ कैम्पिटीबिलटी से जुड़ी समस्यायें पैदा कर सकता है।

प्रो मॉडल में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले, क्रैश डिटेक्शन और सैटेलाइट के जरिये इमरजेंसी एसओएस की खूबियां है। इसमें एक नयी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके तहत किसी भी डायनेमिक आइलैंड पर ऑनलाइन एक्टिविटी से जुड़े नोटिफिकेशन आसानी से मिल पायेगें। iPhone 14 Pro 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज कैपेसिटी में डीप पर्पल, सिल्वर, गोल्ड और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More