नई दिल्ली (शौर्य यादव): Union Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने के लिये नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से तय निर्धारित नई परंपरा का पालन किया। केंद्रीय बजट 2023 के लिये राष्ट्रपति से मिलने से पहले वित्त मंत्री (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने लाल रंग की ‘बही-खाता’ स्टाइल टैबलेट पाउच के साथ तस्वीर खिंचवायी।
मोदी सरकार (Modi government) ने पेपरलेस होने और 2021 में बजट ब्रीफकेस की औपनिवेशिक विरासत से आगे ना बढ़ने का फैसला किया, जब देश कोविड -19 महामारी से संघर्ष कर रहा था। तब से भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने के लिये टैबलेट का इस्तेमाल कर रही हैं। 2021 से पहले वित्त मंत्री चमड़े के ब्रीफकेस ले जाते थे जिसमें बजट भाषण (Budget Speech) की हार्ड कॉपी के साथ-साथ उससे जुड़े तमाम दस्तावेज भी होते थे।
केंद्रीय बजट पेश करने के लिये वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Apple iPad का इस्तेमाल करती हैं। Apple iPad बाजार में मौजूद सबसे लोकप्रिय, सुरक्षित और विश्वसनीय टैबलेट में से एक है। ऑरिजिनल Apple iPad ने 2010 में अपनी शुरुआत करने के साथ अपने आई पैड्स में तकनीकी रूप से जेनरेशनल बदलाव किये। फिलहाल Apple अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 5 iPad मॉडल बेच रहा है। इस फेहरिस्त में ऐप्पल के पास Apple iPad 9th-gen, Apple iPad 10th-gen, Apple iPad Pro, Apple iPad Mini, और Apple iPad Air जैसे आईपैड्स भी मौजूद है।
बता दे कि Apple iPad, iPad OS पर चलता है और टैबलेट सेगमेंट में इसकी बड़ी बाजार हिस्सेदारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और वियतनाम (India and Vietnam) जल्द ही सबसे बड़े Apple iPad निर्माता बन सकते हैं क्योंकि फॉक्सकॉन (Foxconn) चीन से अपनी प्रोडक्शन यूनिट को रिलॉकेट करने जा रहा है, इसका सीधा फायदा भारतीय बाजार को मिल सकता है।