नई दिल्ली (शौर्य यादव): केंद्र की अग्निपथ सेना भर्ती योजना (Agneepath Army Recruitment Scheme) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन आज (17 जून 2022) तेज हो गया, प्रदर्शनकारियों ने कुछ ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी। घटना बिहार के मोहिउद्दीननगर स्टेशन (Mohiuddinnagar station of Bihar) की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच जम्मू तवी एक्सप्रेस (Jammu Tawi Express) के थे। उत्तर प्रदेश के बलिया (Ballia of Uttar Pradesh) स्टेशन पर भीड़ ने एक ट्रेन में तोड़फोड़ भी की। वो अग्निवीर भर्ती योजना से नाराज थे।
बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल (Ballia DM Soumya Agarwal) ने मीडिया को बताया कि जिले के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। इस बीच हरियाणा के पलवल (Palval) में अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने पलवल के साथ-साथ पड़ोसी फरीदाबाद (Faridabad) जिले के बल्लभगढ़ (Ballabgarh) इलाके में इंटरनेट सेवाओं को फिलहाल के लिये रोक दिया है। अग्निपथ योजना के तहत भर्ती पैटर्न में बदलाव से सेना की तैयारी कर रहे युवा इससे खासा नाराज हैं।
युवाओं की नाराज़गी सेना में केंद्र द्वारा पेंशन बंद करने, आयु सीमा को 16.5 से बढ़ाकर 17.5 साल करने और सेना में सेवा की अवधि को 15 साल से घटाकर 4 वर्ष करने को लेकर देखी जा रही है। अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर बिहार के छपरा, जहानाबाद, मुंगेर और नवादा (Chhapra, Jehanabad, Munger and Nawada) इलाकों में भारी भीड़ जमा हो गयी। सेना की तैयारी कर रहे युवाओं के एक गुट ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन (Bhabua Road Railway Station) पर विरोध प्रदर्शन किया और ट्रेन में आग लगाने से पहले पटरियों को अवरुद्ध किया। केंद्र सरकार (Central government) ने अग्निवीरों की इस साल भर्ती के लिये ऊपरी आयु सीमा का 21 से बढ़ाकर 23 साल कर दिया है। बता दे कि भारतीय सेना (Indian Army) इस साल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती करेगी।