नई दिल्ली (शौर्य यादव): देश भर में ओमाइक्रोन (Omicron Variant) का जोखिम बढ़ता जा रहा है, हाल ही में दिल्ली में कोरोना के नये वेरियंट ओमाइक्रोन का एक मामला सामने आया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन ने पुष्टि की है कि एक शख़्स जो कि जो तंजानिया से आया था, उसका कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने पुष्टि हुई। जीनोम सिक्सवेसिंग की रिपोर्ट में वो शख़्स ओमाइक्रोन पॉजिटिव पाया गया।
हाल ही में दिल्ली सरकार ने अपने बयान में कहा कि कुल 12 लोगों के सैंपल्स जीनोम सिक्सवेसिंग के लिये भेजे गये थे, जिनमें से एक शख़्स का सैंपल ओमाइक्रोन संस्करण के लिये टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। दिल्ली में ओमाइक्रोन वेरियंट का मामला सामने आने के बाद देशभर में इस वेरियंट के कुल पांच मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने आगे कहा है कि मरीज का पहला टेस्ट अधिकारियों की निगरानी में किया गया था। जो कि पूरी तरह ऑब्जर्वेशन पर आधारित था। जल्द ही मरीज के लिये एक ओर टेस्ट किया जायेगा साथ ही जीनोम सिक्सवेसिंग भी। दिल्ली के ओमाइक्रोन मरीज को एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है।
इससे पहले ओमाइक्रोन वैरिएंट का एक मामला महाराष्ट्र में, एक मामला गुजरात में और दो मामले कर्नाटक में सामने आये थे। केंद्र सरकार ने ओमाइक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) डर के बीच जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिये अंतर्राष्ट्रीय यात्रा दिशानिर्देशों को कड़ा किया था। इसके तहत जोखिम वाले देशों के सभी यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी और भारत आने पर उन्हें आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) करवाना होगा।
इन यात्रियों को भारत आने के बाद सात दिनों के लिये खुद को सेल्फ क्वारंटीन (Self Quarantine) भी करना होगा और फिर से वायरस का परीक्षण करवाना होगा। अगर उनके सैंपल्स फिर से कोरोना पॉजिटिव पाये जाते है तो उनके सैंपल्स को जीनोम सिक्वेसिंग (Genome Sequencing) के लिये लैब में भेजा जायेगा और साथ ही उन्हें फौरी मेडिकल मदद दी जायेगी।