COVID-19: China से लौटे Air India के पांच पायलटों को हुआ कोरोना

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): एयर इंडिया (Air India) के पांच पायलट, जिन्होंने चीन के लिए मालवाहक उड़ानें भरी थीं। प्री-फ़्लाइट COVID-19 परीक्षण के दौरान वे सभी कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये है। National Carrier Air India के सूत्रों ने एएनआई को बताया कि सभी पांचों पायलटों को मुंबई में एसिम्फोटिक पाये गये है।

ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक फ्लाइट उड़ाने से 72 घंटे पहले पायलटों का COVID-19 टेस्ट किया जाता है।

सूत्रों के मुताबिक, “ये पायलट मुंबई में एसिम्फोटिक हैं। इन सभी को चीन के गुआंगझोउ में कार्गो उड़ानों के लिए तैनात किया गया थी।

गौरतलब है कि अगर मरीज वायरस इंफेक्टिड है लेकिन बाहरी तौर पर उसमें किसी भी तरह का कोई लक्षण उभर नहीं आ रहा है तो, उसे asymptomatic कहा जाता है। ऐसे मरीज़ों की पहचान लक्षणों के आधार पर नहीं हो पाती है। पहचान का एकमात्र उपाय इंफेक्शन टेस्ट ही होता है। जैसा कि एयर इंडिया के पायलटों के मामले में देखा जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More