न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): मध्य दिल्ली के पटेल नगर (Central Delhi’s Patel Nagar) में बंदूक की नोक पर 21.8 लाख रूपये की दिनदहाड़े हुई लूट (Robbery) में शामिल होने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की शिनाख़्त बादल (23), राजेंद्र (29), सूरज ठाकुर (36), अनिल सिंह रावत (34) और योगेंद्र (30) के तौर पर हुई है।
डीसीपी (सेंट्रल) श्वेता चौहान ने मीडिया को बताया कि 24 जून को कलेक्शन एजेंट गगन शर्मा (Gagan Sharma) से उनके घर के पास 21.8 लाख रूपये लूट लिये गये। सब-इंस्पेक्टर (एएटीएस) संदीप गोदारा (Sandeep Godara) की अगुवाई में एएटीएस और विशेष स्टाफ (Special Staff) की एक टीम का गठन किया गया ताकि मामले की तह तक पहुँचा जा सके। टीम ने 300 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। बाद में जानकारी मिली कि 12 साल हवालात बिताने के बाद हाल ही में जेल से छूटने वाला एक हत्यारा भी इस वारदात शामिल है, जिसकी पहचान ठाकुर के तौर पर हुई है।