न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): Tamilnadu Heavy Railfall: बेमौसम बारिश ने देश के दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही मचा रखी है। इसकी सबसे ज़्यादा मार तमिलनाडु पर पड़ती दिख रही है। जहां दो दिनों के बाद भी भारी बारिश जारी है और अब तक कुल 5 लोगों की मौत हो चुकी है। तमिलनाडु खासतौर से चेन्नई में भारी बारिश कुछ दिनों पहले हुई थी, और तब से सूबे को बहुत नुकसान हुआ है। अब सामने आयी खबरों के मुताबिक इस प्राकृतिक आपदा में जबकि 538 झोपड़ियों और 4 पक्के मकानों के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई है।
तमिलनाडु के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन (KKSSR Ramachandran) ने कहा कि अगर तेज बारिश जारी रही तो राज्य में और नुकसान की भारी आशंका। इलाके के मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के मुताबिक, अगले चार दिनों तक चेन्नई और आसपास के शहरी इलाकों में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में अगले चार दिनों के लिये रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि भारी बारिश जारी रहेगी। आईएमडी ने स्थानीय अधिकारियों को बाढ़ की भी चेतावनी दी है और साथ ही उन्हें आवश्यक तैयारी करने को भी कहा।
तमिलनाडु से लगातार कई तस्वीरें सामने आ रही है जिनमें पानी में डूबी कारें, जलमग्न सड़कों (Submerged Roads) और बाढ़ वाले इलाकों को साफ देखा जा सकता है। राज्य भर में बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आम लोग भारी बारिश के साथ आंधी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है, ऐसे लोगों की मदद के लिये राज्य सरकार ने भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये हैं।
हाल ही में मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) ने शहर में बाढ़ जैसी स्थिति के बीच तैयारियों की कमी के लिये ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन (Greater Chennai Corporation) को कटघरे में खड़ा किया। स्थानीय निकाय पर सवाल उठाते हुए उच्च न्यायालय ने हैरत जताते हुए कहा कि "2015 की बाढ़ के बाद से अधिकारी क्या कर रहे थे?"
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में होने वाली भारी बारिश की बड़ी वज़ह चक्रवाती तूफान (Cyclonic storm) का हरकत में आना है। ये तूफान दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी (Southeast Bay Of Bengal) और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर (Equatorial Indian Ocean) में समुद्र तल से 4.5 किमी तक फैला हुआ है।