Five State Assembly Election 2021: भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के घर चुनाव समिति की बैठक, गृहमंत्री अमित भी शामिल

नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Election) को देखते हुए सियासी दलों में सरगर्मियां काफी तेज हो गयी है। भाजपाई शीर्ष नेतृत्व हर हाल में इन सभी राज्यों में भगवा लहराना चाहता है। जिसके लिए आज बीजेपी इलेक्शन सेंट्रल कमिटी (BJP Election Central Committee) की बैठक भाजपा अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा के घर पर हो रही है। खबर लिखे जाने तक इस बैठक में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी, राहुल सिन्हा, पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव (संगठन) शिव प्रकाश विस्तृत चर्चा कर रहे है। इसके साथ ही इस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह भी पहुँचे।

भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल में चुनावी जमीन तैयार करने वाले कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष भी इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं। बैठक में आगामी रणनीति और चुनावों की तैयारियों पर गहन चर्चा की जा रही है। इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रंजीत दास, अतुल बोरा और हेमंत बिस्वा शर्मा ने अपने प्रदेश के सियासी समीकरणों और चुनावी तैयारियों से जुड़ी जमीनी रिपोर्ट (Ground report) पार्टी अध्यक्ष के सामने रखी। माना जा रहा है कि मजबूत प्रत्याशियों का चयन इस बैठक का अहम एजेंडा है।

इसी सिलसिले में बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष का बयान भी सामने आया। उनके मुताबिक मजबूत प्रत्याशियों के चयन के लिए बंगाल की हर विधानसभा सीट से औसतन 4 से 5 नामों का चयन किया जाएगा। जिन पर आखिरी मुहर इस मीटिंग के बाद लग जाएगी। करीब 60 सीटों के लिए उम्मीदवारों को टिकट दिए जाने का फैसला इस मीटिंग के खत्म होते ही कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के शुरुआती दो चरणों में 30-30 विधानसभा सीटों पर चुनावी मुकाबला होगा। इन्हीं दो चरणों के लिए भाजपा बंगाल की राज्य इकाई ने करीब 140 नामों को चुनकर दिलीप घोष को भेजा दिया है। जिनमें से जल्द ही उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया जाएगा। जिस पर आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान लेगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More