Moscow से दिल्ली आ रही फ्लाइट को मिली बम की धमकी, एजेंसियां सर्तक

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गुरूवार (13 अक्टूबर 2022) रात इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA- Indira Gandhi International Airport) को मास्को (Moscow) से दिल्ली के लिये रवाना होने वाली एक फ्लाइट में बम की धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी भरे मेल के चलते हवाई अड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी, धमकी ने सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क कर दिया। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की जांच की जा रही है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मॉस्को से फ्लाइट सुबह 3:20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। रात 3:20 बजे मॉस्को से टर्मिनल 3 (टी3) की फ्लाइट में बम के बारे में 11:15 बजे एक कॉल आया। उड़ान संख्या एसयू232 रनवे 29 पर उतरी। फ्लाइट में चालक दल के 16 सदस्य समेत कुल 386 यात्रियों फ्लाइट से उतरा लिया गया है। संबंधित एजेंसियों ने हालातों पर करीब से निगाहें बनाये रखी है।

बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है। बीते 10 सितंबर को दिल्ली हवाई अड्डे को लंदन (London) जाने वाले एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट के लिये बम की धमकी वाला कॉल आया था। मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि- “हमें लंदन जाने वाली एक फ्लाइट के बारे में बम की धमकी का कॉल आया। गुरूवार (13 अक्टूबर 2022) को रात 10.30 बजे बाहरी दिल्ली के रणहौला पुलिस स्टेशन (Ranhola Police Station) के लैंडलाइन पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अमेरिका (America) में 9/11 के हमलों की तर्ज पर लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ा दिया जायेगा”

खबर लिखे जाने तक पुलिस और संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर छानबीन में लगी हुई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More