Flying Boat Talent hunt campaign घर बैठे पाये इनाम जीतने का मौका

नई दिल्ली (अक्षय कुमार): Flying Boat Foundation Trust Delhi युवाओं को प्रोत्साहित (Encouraged) करने के साथ-साथ संगीत,नृत्य, अभिनय और अन्य रचनात्मक कौशल (Creative skills) निखारने में मदद करता है। मौजूदा लॉकडाउन (Lockdown) के हालातों में युवा अपना समय यूं ही बैठे बर्बाद ना करे, इसलिए Flying Boat Foundation Talent hunt campaign चला रहा है। जिसमें युवाओं को अपने Talent से जुड़ी Video बनानी होगी।

शायद इन मुश्किल हालातों में आपका Talent देश के काम आ जाये। क्योंकि हर मुश्किल हालात ज़िन्दगी जीने का नया सलीका बताते है। हर Participant का इनाम दिया जायेगा। Flying Boat Foundation वायरस इंफेक्शन (Virus infection) के इन हालातों में लोगों को स्वस्थ और खुश रहने की राहें दिखा रहा है। जिसमें आप घरों में ही रहकर अपने Talent में निखार ला सकते है।

तो आइये हम सब इस Campaign को Support करते हुए इसका हिस्सा बने। अगर आप हमें कुछ Donate करना चाहते है तो आप www.Flyingboatfoundation.Org पर जाकर अपना कीमती सहयोग हमें दे सकते है। आपके द्वारा दी गयी सहयोग राशि को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 (छ) के तहत कर छूट मिलेगी। साथ ही Flying Boat Foundation की दी गयी सहयोग राशि कम्पनी अधिनियम 2019 के तहत कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (Corporate social responsibility) के खर्च  के रूप  मान्य होगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More