इन स्टेप्स को फॉलो कर घर से ही Passport के लिये करे अप्लाई

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): अगर आपको अभी तक अपना पासपोर्ट (Passport) नहीं मिला है और आप पासपोर्ट कार्यालय की भागदौड़ से बचना चाहते है तो आपके लिये राहत की खब़र है। आप इन आसान स्टेप्स का पालन करके पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं। आप अपने नजदीकी डाकघर (Post Office) से भी पासपोर्ट के लिये अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in इन स्टेप्स का पालन करें।

– पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in पर जायें

– वेबसाइट पर रजिस्टर करें वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड दर्ज करें

– रजिस्टर्ड लॉग इन आईडी से वेबसाइट पर लॉग इन करें

– नये पासपोर्ट/पासपोर्ट रिन्यूवल पर क्लिक करें।

– आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें और अपॉइंटमेंट शेड्यूल (Appointment Schedule) करने के लिए ‘अपलोड ई-फॉर्म’ पे एंड शेड्यूल अपॉइंटमेंट’ पर क्लिक करें।

– ‘आवेदन रसीद प्रिंट करें’ पर क्लिक करें और आवेदन रसीद का प्रिंटआउट लें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें आप किसी डाकघर के सीएससी काउंटर (CSC Counter) पर भी पासपोर्ट के लिये आवेदन कर सकते हैं।

इन दस्तावेज़ों की पड़ सकती है जरूरत

पासपोर्ट के पंजीकरण और सत्यापन प्रक्रिया के लिए आपको आधार कार्ड, चुनाव मतदाता पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पते का प्रमाण जैसे बिजली बिल, मोबाइल बिल, पानी का बिल, गैस कनेक्शन के बिल की जरूरत पड़ सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More