न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): सूत्रों मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पूर्व निदेशक रंजीत सिन्हा का आज (16 अप्रैल 2021) तड़के सुबह देहांत हो गया। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी सिन्हा ने शुक्रवार को सुबह करीब 4 बजे अपने आवास पर अंतिम सांस ली। हालांकि उनकी मृत्यु का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी रंजीत सिन्हा (IPS officer Ranjit Sinha) ने दिसंबर 2012 से दिसंबर 2014 तक सीबीआई प्रमुख कार्यरत रहे। सिन्हा ने विभिन्न वरिष्ठ पदों को भी संभाला, जिसमें महानिदेशक इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (Director general indo-tibetan border police) का पद भी शामिल था।