भारत के पूर्व क्रिकेटर Suresh Raina के पिता का कैंसर से जंग हारने के बाद निधन

स्पोर्ट्स डेस्क (नई दिल्ली): भारत के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना (Suresh Raina) के पिता त्रिलोकचंद रैना (Trilokchand Raina) का रविवार, 6 फरवरी को कैंसर से निधन हो गया। त्रिलोकचंद, जो एक सैन्य अधिकारी थे और एक आयुध कारखाने में बम बनाने में महारत रखते थे, का उनके गाजियाबाद स्थित आवास पर निधन हो गया।

रैना के पिता का पैतृक गाँव भारत के जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में ‘रैनावारी’ (Rainawari) है। 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों की हत्या के बाद उनके पिता ने गांव छोड़ दिया था जिसके बाद वो अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश में गाज़ियाबाद जनपद के मुरादनगर कस्बे में बस गए। उनके पिता के पास 10,000 रुपये का वेतन था और वह सुरेश के लिए उच्च क्रिकेट कोचिंग की फीस नहीं दे सकते थे।

फिर रैना को 1998 में गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज (Guru Gobind Singh sports college), लखनऊ में भर्ती कराया गया। रैना ने कहा कि वह हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं कि किसी भी बात का उल्लेख न करें जो उनके पिता को कश्मीर की त्रासदी के बारे में याद दिलाए।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More