ओखला के पूर्व विधायक ने एमसीडी कर्मियों को बनाया मुर्गा, Delhi Police ने किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आज (27 नवंबर 2021) कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान (Former Congress MLA Asif Mohammad Khan) को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों के साथ बदतमीजी, मारपीट करने और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

बीते शुक्रवार (26 नवंबर 2021) को पूर्व कांग्रेस विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां उन्हें ओखला आवास के बाहर से उनकी तस्वीर वाले पोस्टर को हटाये जाने के बाद कुछ लोगों की पिटाई करते हुए साफ देखा गया। वीडियो वायरल में वो उन लोगों को गालियां देकर पिटाई करते हुए कान पकड़कर उठा-बैठक करने के लिये मज़बूर करते दिखे।

इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने कहा कि, राम किशोर निरीक्षक एमसीडी लाजपत नगर जोन (Ram Kishore Inspector MCD Lajpat Nagar Zone) की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में दावा किया गया था कि पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने एमसीडी कर्मचारियों (MCD employees) के साथ बदतमीजी की और उनके साथ मारपीट करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली।

फिलहाल शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code-IPC) की धारा 186, 353, 332 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More