मोहाली कोर्ट के फरमान पर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गये Punjab के पूर्व मंत्री विजय सिंगला

न्यूज डेस्क (देवांगना प्रजापति): बीते शुक्रवार (27 मई 2022) को मोहाली की एक अदालत ने आप के पूर्व नेता और पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला (Former Punjab Health Minister Vijay Singla) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सिंगला के वकील एचएस धनोआ (Advocate HS Dhanoa) ने कहा, ‘इसके लिये एक निचली अदालत होगी और हम पैनल के साथ चर्चा करने के बाद जल्द ही जमानत के लिएये आवेदन करेंगे। इससे पहले बीते मंगलवार (24 मई 2022) को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। बाद में उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (Anti Corruption Branch) ने गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि आप की सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिंगला को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया है और पुलिस को उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। पंजाब के सीएमओ के मुताबिक सिंगला ठेके के लिये अधिकारियों से 1 फीसदी कमीशन की मांग कर रहा थे, इस बात को उन्होनें अपने इकबालिया बयान में कबूल भी कर लिया।

जारी किये गये वीडियो बयान सीएन भगवंत मान ने कहा कि- “आप एक ईमानदार पार्टी है। हमारी सरकार 1 रुपये के भ्रष्टाचार को भी बर्दाश्त नहीं करेगी ।मैंने लोगों की आंखों में ये उम्मीद देखी है – राज्य भर में अपनी यात्राओं के दौरान – कि वो इंतजार कर रहे थे। किसी के लिये जो उन्हें भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकाल सके। जब पंजाब के लिए सीएम चेहरे की घोषणा की जानी थी तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुझे अपना भ्रष्टाचार विरोधी लक्ष्य साफ कर दिया था।”

मान ने आगे कहा कि, “मैंने उनसे वादा किया था कि हम इस दिशा में काम करेंगे। हाल ही में मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला (Corruption Case) मेरे संज्ञान में आया था। मीडिया को इसके बारे में नहीं पता था … मैं चाहता तो इस मामले को दबा सकता था तो लेकिन मैनें ऐसा नहीं किया। अगर मैंने ऐसा किया होता तो मैं लाखों लोगों को धोखा देता, जिन्होंने हम पर भरोसा किया था। इसलिए मैं मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा हूं।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More